नये पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी पटना: बिहार के नए डीजीपी राजविन्दर सिंह भट्टी ने नए डीजीपी का पदभार ग्रहण (IPS RS Bhatti Take Charge) कर लिया है. पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने उन्हें अपना चार्ज सौंपा और कुर्सी पर ले जाकर बैठाया. इस दौरान सेवा निवृत्त पुलिस महानिदेशक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जितेंन्द्र सिंह गंगवार और नए डीजीपी ने गुलदस्ता और अंगवस्तर देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में रहे RS Bhatti पर शराबबंदी को सफल बनाने की होगी जिम्मेदारी
नये डीजीपी का स्वागत पुराने की विदाई: नया पदभार ग्रहण करने पर आरएस भट्टी ने कहा कि जो उनके सामने चुनौतियां हैं उनका वो डंटकर सामना करेंगे. बिहार में विधि व्यवस्था और अपराध के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के विदाई समारोह को लेकर राजधानी पटना के मिथिलेश स्टेडियम में पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी. वहीं, सरदार पटेल भवन स्थित उनके सम्मान में सारे आईपीएस अधिकारी उनके विदाई समारोह के अवसर पर सम्मिलित होकर उन्हें सम्मानित किया.
कौन हैं आरएस भट्टी?:1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक कड़क अफसर की है. सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी बने थे. भट्टी बाढ़ के एएसपी भी रह चुके हैं. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे. आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया थाः चुनाव आयोग की तरफ से 2005 विधानसभा चुनाव में बिहार के पर्यवेक्षक बनाए गए केजे राव ने पटना एयरपोर्ट पर ही आरएस भट्टी को शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी का स्पष्ट निर्देश दिया था. केजे राव की डिमांड पर ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी के रूप में काम कर रहे आरएस भट्टी को विशेष रूप से सिवान में पोस्टिंग दी गई थी. वह भी डीआईजी के पद पर. कार्यभार संभालने के 15 में दिन ही बाहुबली शहाबुद्दीन को आरएस भट्टी ने गिरफ्तार कर लिया था. इस कारण आरएसी भट्टी खूब चर्चा में आए थे.