पटना:बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर राजविंदर सिंह भट्टी ( IPS Rajwinder Singh Bhatti ) अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति ( Central Deputation ) पर काम करेंगे. आईपीएस भट्टी फिलहाल बिहार में विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल ( Director General ) पद पर कार्यरत हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनको सीमा सुरक्षा बल (Border Security force) के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद सौंपा गया है.
बता दें कि आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने बिहार के कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटायी है. कानून -व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव उन्होंने प्रयास किया. आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. जो कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप
जानकारी के अनुसार, उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तार करने में प्रमुख योगदान दिया है. शायद यही कारण था कि साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लाया गया था. उन्हें सिवान में डीआईजी के रूप में पदभार सौंपा गया था.
बताया जाता है कि सिवान के तत्कालीन सांसद और बहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करना के लिए जो योजना बनी थी, उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. उस वक्त भट्टी तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे.