SSP राजीव मिश्रा ने ग्रहण किया पदभार पटना : राजधानी पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पटना एसएसपी कार्यालय में सभी पटना जिले के एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ क्राइम के ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी कार्यालय में बैठक शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक पर मिला वैशाली के युवक का शव, जानिए परिजनों ने क्या कहा...
नए एसएसपी ने संभाला कार्यभार :पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने जैसे ही चार्ज लिया उन्होंने आलाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई. सभी पुलिस पदाधिकारी पटना वरिष्ठ पुलिस कार्यालय के चेंबर में जुटने लगे. उनके पास यही मुद्दा था कि आखिर कैसे बिहार की राजधानी पटना के क्राइम को कंट्रोल किया जाए. हाल के दिनों में पटना में कई बड़ी वारदातें हुईं जो नए एसएसपी के लिए भी चुनौती होगी. ऊपर से कोढ़ा गैंग भी बिहार पुलिस के लिए पटना में सिरदर्द बना हुआ है.
चार्ज लेते ही शुरू की बैठक: एसएसपी के बैठक शुरू करते वन टू वन चर्चा हुई. जिले के सभी सभी एसपी और दारोगा के साथ थाना प्रभारी जुटे हुए थे. नए एसएसपी की हनक देखकर सभी पुलिस अफसरों की हवा टाइट थी. इसके पहले के एसएसपी का मानवजीत सिंह ढिल्लो था. ढिल्लो का तबादला हो चुका है. उनकी जगह नए एसएसपी ने पटना की कमान संभाल ली है. अभी बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. ऐसे में नए एसएसपी को कई चुनौतियां मिलने वाली हैं.
पटना में क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती :गौरतलब हो कि राजीव मिश्रा पूर्व में पटना के एसपी के साथ-साथ सिटी एसपी की भी कमान संभाल चुके हैं. कहीं ना कहीं पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पटना जिले में बढ़े हुए क्राइम को कंट्रोल करने को लेकर रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है. इनका पिछला अनुभव भी क्राइम कंट्रोल करने में काम आने वाला है.