बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP - ETV Bharat News

नए साल शुरू होने से पहले बिहार में IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को रिटेन किया गया है. जबकि सारण एसपी संतोष कुमार का तबादला हुआ है. Transfer Of IPS In Bihar

बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला

By

Published : Dec 31, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:28 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों को तबादला हुआ है. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर शनिवार को 45 IPS के ट्रांसफर के आर्डर (IPS officers transferred in Bihar) जारी किए गए हैं. गृह विभाग के आरक्षण शाखा ने अधिसूचना जारी किया है. जिसके मुताबिक पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें:बिहार में एक IAS अधिकारी का तबादला 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार

गया के SSP बनाए गए आशीष भारती:प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को BMP-5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया (Gaya New SSP Ashish Bharti) है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें-IAS अधिकारियों को प्रमोशन और बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला

सारण एसी संतोष कुमार का तबादला: भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details