बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व IPS अमिताभ दास ने लिखी पुस्तक 'लिट्टी चोखा डॉट कॉम', बिहार की संस्कृति से लोग होंगे रूबरू - IPS Amitabh Das wrote book named LittiChokha

बिहार का लिट्टी-चोखा पूरे देश में मशहूर है. सभी लोग इसके दिवाने हैं. लेकिन इस बार बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने लिट्टी चोखा डॉट कॉम नाम से एक पुस्तक की रचना की है. जिसमें बिहार के धार्मिक, सांस्कृतिक तथ्यों की रोचक जानकारी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

अमिताभ दास ने लिखी लिट्टी चोखा डॉट कॉम पुस्तक
अमिताभ दास ने लिखी लिट्टी चोखा डॉट कॉम पुस्तक

By

Published : Aug 29, 2021, 9:44 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास (IPS Amitabh Das) इन दिनों फिर सुर्खियाों में हैं. दरअसल इस बार वे अपनी खास पुस्तक (Book) लिट्टी चोखा डॉट कॉम को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने हाथों से इस पुस्तक की रचना की है. जानकारी और डिजाइन के लिहाज से पुस्तक अपने आप में अनोखा है. ऐसे में ईटीवी भारत के संवाददाता ने अमिताभ दास से इस पुस्तक के बारे में खास बातचीत की.

ये भी पढ़ें :पूर्व IPS अमिताभ दास का बड़ा आरोप: मधुबनी नरसंहार का मास्टरमाइंड है बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा

पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास वीआरएस ले चुके हैं. वे खाली समय में लेखन का काम भी करते रहते हैं. इस बार अमिताभ कुमार दास ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है. लॉकडाउन के उन्होंने लोगों की जानकारी बढ़ाने के लिए पुस्तक लिखने का फैसला लिया. करीब 1 साल की मेहनत के बाद अमिताभ दास की पुस्तक लिट्टी चोखा डॉट कॉम बाजार में उपलब्ध हो गई है.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत संवादाता से खास बातचीत के दौरान अमिताभ कुमार दास ने कहा कि पुस्तक को पढ़ने के बाद बिहार को लोग अलग नजरिए से समझ सकेंगे. इसके जरिए कई ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक तथ्य से लोग रूबरू हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि लखीसराय में खुदाई के दौरान जो साक्ष्य मिले हैं. उससे स्पष्ट है कि बौद्ध विहार में महिलाएं भी रहती थी. इसके अलावा नालंदा में खुदाई के दौरान प्राचीन विश्वविद्यालय के प्रमाण भी मिले हैं.

बता दें कि ये पुस्तक खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आम लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर ये उपलब्ध है. बुक की खासियत यह है कि ये पूरी तरह हाथों से लिखा गया है. साथ ही इसमें बड़े ही बारिकी तरीके से कलाकृतियों के साथ रंग भी भरा गया है. जिससे लोगों की बिहार की सांस्कृतिक महत्व की बारे में रोचक जानकारी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : UP में 'अमिताभ' की हुई गिरफ्तारी तो बिहार में 'अमिताभ' को आया गुस्सा, कहा- 'खास जाति' पर नहीं होती कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details