बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल - सीएम नीतीश की इफ्तार पार्टी

जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को न्योता भेजा था, अब बदले में जदयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जदयू की इफ्तार में कौन-कौन से लोग शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Invitation to Lalu Yadav family at JDU Iftar party
Invitation to Lalu Yadav family at JDU Iftar party

By

Published : Apr 27, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 3:07 PM IST

पटना:राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार की दावत का सिलसिला लगातार जारी है. आरजेडी के बाद जेडीयू भी 28 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है. पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पिछले दिनों इफ्तार का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar in RJD Iftar Party) निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश.. तेजस्वी-राबड़ी समेत पूरे लालू परिवार ने की अगवानी, राजनीतिक कयास तेज

जदयू की इफ्तार पार्टी कल: अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की ओर से गुरुवार को हज भवन में इफ्तार का आयोजन (Iftar party of CM Nitish) किया जा रहा है. इसमें लालू परिवार को भी न्‍योता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत और भी लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा है. बता दें कि JDU के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सलीम परवेज की ओर से गुरुवार को इफ्तार दिया जा रहा है.

लालू परिवार को दिया न्योता: इफ्तार पार्टी का आयोजन हज भवन (JDU iftaar party at haj bhavan) में किया जाएगा. सलीम परवेज ने इफ्तार में शरीक होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को भी न्‍योता दिया गया है. इस पार्टी में जदयू के वरिष्‍ठ नेता और मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी हज भवन पहुंच सकते हैं. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि एक सप्‍ताह के अंदर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव से दोबारा मुलाकात (Nitish Tejaswi Meet) हो सकती है. बता दें कि रमजान के महीने में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. नेताओं की ओर से भी इफ्तार दिया जा रहा है.

RJD से नजदीकी, BJP से दूरी!: पिछली बार 2017 में जब नीतीश कुमार इफ्तार में शामिल हुए थे, तब बिहार में सरकार बदल गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक दांव के लिए जाने जाते हैं. राजनीतिक अस्थिरता के दौर में जिस गर्मजोशी से नीतीश कुमार लालू परिवार से मिले उससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जगदीशपुर में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम से नीतीश कुमार की दूरी देखने को मिली, लेकिन एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह से जरूर मिले. इस बीच नीतीश के इफ्तार में आरजेडी के नेताओं और लालू परिवार को आमंत्रित किए जाने से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है.

पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी : चिराग-सहनी को दिया न्योता, क्या नए सियासी समीकरण देखेगा बिहार?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details