बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba के हनुमत कथा के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं को दिया गया निमंत्रण - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

13 मई से 17 मई तक तरते गांव में बाबा बागेश्वर का कथा वाचन होगा. आयोजन समिति के द्वारा कथा में आने के लिए आम के साथ खास लोगों को भी लगातार निमंत्रण दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ राज्यपाल को भी निमंत्रण दिया गया है.

Baba Bageshwar program in patna
Baba Bageshwar program in patna

By

Published : May 12, 2023, 7:56 PM IST

हनुमत कथा के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को निमंत्रण

पटना: बिहार में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन 13 मई को होने जा रहा है. इसी कड़ी में श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राजनेताओं को कथा वाचन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. बाबा बागेश्वर की पटना आगमन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पढ़ें- Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर संकट! प्रशासन ने थमाया नोटिस.. जानें क्यों?

सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के सदस्य अरविंद ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात हुई, निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि समय मिलने के साथ सूचित किया जाएगा, कथा वाचन में जरूर शामिल होंगे.वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सलाहकार नितेंद्र चौबे ने कहा कि लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भी निमंत्रण दिया गया है.

"महागठबंधन के साथ-साथ बीजेपी के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिनको भगवान में, बाबा बागेश्वर पर विश्वास होगा वह जरूर शामिल होंगे. बागेश्वर बाबा के सलाहकार नितेंद्र चौबे जी जायजा ले रहे है . राज्यपाल के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात हुई है."- अरविंद ठाकुर, सदस्य, श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन

"बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से लोग यहां पर शामिल होंगे. बिहार आयोजन समिति की तरफ से जो तैयारी की गई है वह काफी अच्छी तैयारी है. जिला प्रशासन की भी तैयारी पूर्ण है. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को तीर्थस्थल पर जाना है. पटना जंक्शन हनुमान मंदिर जाने का प्लान है लेकिन कल नही जाएंगे आने के बाद तय होगा."- नितेंद्र चौबे, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सलाहकार

"खाने-पीने से लेकर लोगों को ठहराने की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है. 10 बेड की व्यवस्था है, यहां पर किसी को कोई परेशानी होगी तो वहां पर फर्स्ट ऐड किया जाएगा. कथावाचन स्थल के पास फायर बिग्रेड की गाड़ी भी रहेगी."-राज शेखर, सदस्य, श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन

बागेश्वर बाबा शनिवार को आ रहे हैं पटना: बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से होटल में विश्राम करेंगे और फिर तरेत पाली मठ जाएंगे और वहां पर पूजा अर्चना करेंगे. तरेत पाली मठ और आस-पास के इलाके की रौनक अभी से देखते ही बन रही है. कथा वाचन स्थल पहुंचने के लिए राजधानी पटना से पहुंचने के लिए लोगों को एम्स से नहर वाला रास्ते होते हुए कथा स्थल तक पहुंचना होगा. वहीं एम्स से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर एक पतली सड़क है, जहां से तरते पाली मठ जाने का रास्ता है. चार जगह पर पार्किंग की जगह दी गई है. 13 मई से 17 मई तक कथा वाचन होगा. 15 मई को दरबार लगेगा जिसमें लोगों का बाबा पर्चा निकालेंगे और 17 मई को विभूति वितरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details