बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए तेजस्वी को भेजा गया निमंत्रण - human chain

आरके महाजन ने कहा कि इस बार 16 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई में मानव श्रृंखला बनेगी. जिसमें 4 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. 2017 और 2018 के मानव श्रृंखला में भी विभाग ने अहम भूमिका निभाई थी.

human-chain
human-chain

By

Published : Jan 18, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:47 PM IST

पटना:19 जनवरी को पूरे बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए तेजस्वी यादव सहित सभी विधायक और विधान पार्षदों को निमंत्रण भेजा गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री गांधी मैदान में रहेंगे. डिप्टी सीएम, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति को भी गांधी मैदान में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है.

गांधी मैदान से होगी शुरुआत
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरुकता के लिए गांधी मैदान से चार श्रृंखला निकलेगी, जो पूरे बिहार को टच करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गांधी मैदान में रहेंगे. जहां से इसकी शुरुआत होगी.

मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी

सभी को मिला है निमंत्रण
अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है और माहौल भी बन चुका है. गांधी मैदान में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आरके महाजन ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को भी मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. यही नहीं सभी दल के विधायकों और विधान पार्षदों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

16 हजार किलोमीटर से अधिक की लंबाई
आरके महाजन ने कहा कि इस बार 16 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई में मानव श्रृंखला बनेगी. जिसमें 4 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. 2018 और 2017 के मानव श्रृंखला में भी विभाग ने अहम भूमिका निभाई थी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details