बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होटल गली के एक होटल में रुका था कोरोना पॉजिटिव, सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव - होटल के सभी कर्मियों का कराया गया जांच, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से कोरोना के रिपोर्ट आ रहे हैं .उससे साफ है कि बिहार में अभी कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं हुआ है.

Corona virus
Corona virusCorona virus

By

Published : Apr 7, 2020, 8:56 PM IST

पटनाः राजधानी के फ्रेजर रोड के पास होटल गली में एक होटल में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. फ्रेजर रोड में इस प्रकार की अफवाहें उड़ रही थी कि पूरे इलाके को सील किया जाएगा और सभी घरों को सैनिटाइज किया जाएगा. मगर इस पूरे मसले पर पटना के सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि होटल के सभी कर्मियों का जांच करा लिया गया है और सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद से थोड़ी राहत जरूर मिली है और पूरे मोहल्ले को आइसोलेट करने की कोई जरूरत नहीं है.

होटल गली से मिला एक कोरोना मरीज
सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से कोरोना के रिपोर्ट आ रहे हैं .उससे साफ है कि बिहार में अभी कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाहर से आए कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उनके क्लोज कांटेक्ट में आने वाले कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके बाद सभी क्लोज कांटेक्ट को आइसोलेट कर दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीज के क्लोज कांटेक्ट को किया गया आइसोलेट
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जिस स्टेज में है. उससे बहुत भयभीत होने की जरूरत नहीं है. मगर जो एहतियात बताए जा रहे हैं, उसे बरतनी चाहिए. हमें नियम कानून का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details