पटना:राजधानी पटना में मंगलवार को इंडिगो के पटना एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से जांच के लिए एसआइटी और एसटीएफ की टीम गठित की गई है, जो विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कुछ सफलता मिली है. इस बार रूपेश हत्याकांड में एसआईटी की टीम को सबसे अहम जानकारी मिली है.
रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस - रूपेश सिंह हत्याकांड मामले की जांच
इंडिगो के पटना एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी है. पुलिस को अब इस मामले में एक लड़की की तलाश है, जो अक्सर रूपेश सिंह के साथ देखी जाती थी. वो भी पटना एयरपोर्ट से जुड़ी हुई बताई जा रही है.
दरअसल, रूपेश के साथ अक्सर एक लड़की देखी जाती थी. वो लड़की भी पटना एयरपोर्ट से ही जुड़ी हुई बताई जा रही है. एसआईटी को जिस लड़की की तलाश है, उसकी आंखें भूरी बताई जा रही है. वो पटना एयरपोर्ट से आधा किलोमीटर दूर राजा बाजार इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. ये लड़की रूपेश की हत्या के बाद से एयरपोर्ट कार्यालय नहीं आ रही है. इसी लड़की की तलाश एसआईटी को है.
जेल में बंद गैगस्टर से भी पूछताछ
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया, वो इस लड़की के परिचित बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बेऊर जेल में बंद एक गैंगस्टर से भी पुलिस ने पूछताछ की है.