पटना: मुंगेर गोलीकांड पर जारी आरोपों की राजनीति में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले के डीएम और एसपी को हटा दिया गया है. पुलिस मुख्यलाय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'मुंगेर गोलीकांड की जांच जारी, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई' - ADG जितेंद्र कुमार
मुंगेर कांड में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि मुंगेर गोलीकांड की जांच वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. जांच में जो बातें सामने आएगी, उसके आधार पर कानूनी और विभागीय कारवाई की जाएगी.
दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुंगेर कांड में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि मुंगेर गोलीकांड की जांच वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. जांच में जो बातें सामने आएगी, उसके आधार पर कानूनी और विभागीय कारवाई की जाएगी. ए़डीजी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान हालात बिगड़े थे और उसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी लेकिन हालात क्यूं बिगड़े इसकी समीक्षा की जा रही है. जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और दोषियों के विरुद्ध करवाई की जायेगी.
एसपी की कार्यशैली पर उठा सवाल
बता दें कि 26 अक्टूबर दुर्गा पूजा के विसर्जन के दिन मुंगेर में हुए गोलीकांड में एसपी लिपि सिंह पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. मुंगेर के एसपी और ना ही वहां के डीआईजी मनु महाराज की तरफ से इस पर कोई बयान दिया जा रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है . जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.