बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी- तेज प्रताप यादव

लालू के बड़े बेट तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नौजवानों और किसानों के सहारे पार्टी आगे बढ़ेगी और 2020 का विधानसभा चुनाव आरजेडी मजबूती के साथ लड़ेगी.

patna
तेज प्रताप यादव

By

Published : Nov 26, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 4:09 PM IST

पटनाःहमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अचानक पार्टी कार्यालय का दौरा किया. जहां कार्यालय में चल रहे काम को उन्होंने बारिकी से देखा और कई निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई दावे किए.

रामचंद्र पूर्वे भी कर रहे थे अच्छे काम
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि पहले भी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे जी ने अच्छा काम किया थे, अब जगदानंद सिंह बने हैं, यह भी अच्छा काम करेंगे. पार्टी मजबूती के साथ 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एक सवाल के जवाब में उनहोंने कहा कि वह रामचंद्र पूर्वे से कभी नाराज नहीं थे, वह भी अच्छे काम कर रहे थे, पार्टी आगे बढ़ रही थी.

कार्यालय का दौरा करते तेज प्रताप यादव

'सरकार अब प्रशासन के हाथों में चली गई है'
कांग्रेस द्वारा 24 नवंबर को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जन वेदना रैली मार्च निकाला गया था, उसमें पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज होने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सो गई है. सरकार अब प्रशासन के हाथों में चली गई है, इसलिए सुशासन के राज्य में विधायक, मंत्री और आमजन कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

'नहीं हुआ है शिक्षा में कोई सुधार'
शिक्षा में सुधार को लेकर आज आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज से आमरण अनशन करने वाले हैं. उसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षा में कोई सुधार नहीं है, इसलिए सबको आमरण अनशन करना पड़ता है. हमारी पार्टी भी कुशवाहा के इस आमरण अनशन में भाग लेगी.

तेज प्रताप यादव से बातचीत करते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः कुशवाहा के आमरण अनशन में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी

'मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी पार्टी'
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हर 5 साल में चुनाव होता है, इस बार के चुनाव मैं मजबूती के साथ नौजवानों किसानों के सहारे पार्टी आगे बढ़ेगी. पार्टी उन सभी लोगों को जोड़ने का काम भी कर रही है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details