रांची/पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को मिली है. एक तरफ एजेंसी अपनी जांच कर रही है तो दूसरी तरफ आम लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत भीतर से इतने कमजोर थे.
सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी से सुनहरे पर्दे पर एक अलग पहचान मिली थी. इस फिल्म की शूटिंग साल 2015 में रांची के कई लोकेशन पर हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के स्कूल यानी जेवीएम श्यामली के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया था. इसमें रांची के संदीपन भट्टाचार्य ने सुशांत सिंह राजपूत को नेट प्रैक्टिस भी कराई थी. फिल्म में भी उन्हें एक सीन मिला था. लिहाजा संदीपन भट्टाचार्य से ईटीवी भारत की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के व्यक्तित्व को लेकर बात की.