पटना : धर्म की राजनीति से क्या लाभ होगा. मेरा राम मेरा है और आपका राम आपका है. अगर मुझे राम को पाना है तो पहले रावण को पहचानना होगा. बिहार के कलाकार जहां भी रहते हैं, खुश रहते हैं. मुंबई में यहां के बहुत सारे कलाकार हैं. लेकिन वह कभी बेचैन नहीं होते हैं. पंकज त्रिपाठी एक छोटे से गांव कस्बे से निकलकर कहां पहुंच गए. इसलिए बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ये कहना है बिहार के दिग्गज बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता विनीत कुमार (Actor Vineet Kumar) का. पटना पहुंचे विनीत कुमार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें: प्रिंस राज रेप केस पर बोले चिराग पासवान, 'जो भी दोषी होंगे उनपर होगी कार्रवाई'
वहीं बिहार में हो रहे बदलाव के सवाल पर अभिनेता विनीत कुमार ने कहा कि राजधानी पटना में इतने फ्लाईओवर बन गये. लेकिन अभी तक लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है क्या करें क्या नहीं. तभी तो जहां इंट्री है वहीं पर ऑटो खड़ा कर देते हैं. जहां मन किया वहीं थूकना, भला ऐसे में कैसे बदलाव होगा? जब तक लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आता उस बदलाव का कोई मतलब नहीं है. बिल्डिंग, सड़क और लाखों रुपए की गाड़ी खरीद लेने से बदलाव नहीं होता है. यहां के लोगों को यह समझ ही नहीं है कि उनको बाएं जाना है या दाहिने जाना है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, सड़क और पुल-पुलिया बन जाने से बदलाव नहीं होता है. बल्कि हमें और आपको बदलना पड़ता है.