बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार STF और UP पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार - बिहार पुलिस

मऊ के थाना कोतवाली और दक्षिण टोला में 2 अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा यूपी और बिहार एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने किया है. इस छापेमारी की कार्रवाई में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Bihar Police
Bihar Police

By

Published : Aug 27, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:06 PM IST

मऊ/पटना: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अवैध तरीके से मौत का सामान बनाया जा रहा था. अगर ये गलत हाथों में पड़ जाता तो न जाने कितने लोगों की जान चली जाती. लेकिन यूपी पुलिस, एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने मिलकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र और दक्षिण टोला में 2 अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बिहार पुलिस (Bihar Police) के सहयोग से पकड़े जाने पर जिले के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-पटना में 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

जिले में इतने बड़े स्तर पर हथियार बनाने की दो फैक्ट्रिया संचालित की जा रही थी. इस बात को स्थानीय पुलिस को ख़बर तक नहीं लगी ये एक बड़ा सवाल है. एसपी घुले के ने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ टीम और फील्ड इकाइयों को जानकारी मिली थी कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में अवैध असलहा बनाने का काम किया जा रहा है.

अवैध असलहा बनाने के बाद उसे बिहार राज्य में सप्लाई की जा रही. सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम मऊ के लिए आई. मिली सूचना के आधार पर एसपीएफ ने रघुनाथपुरा और प्यारेपूरा मुहल्ले में छापा मारा. जहां घर के अंदर बने तहखाने में निर्मित, अर्ध निर्मित असलहे और उसको बनाने का सामान बरामद किया गया.

इस कार्रवाई के दौरान अपराधी तनवीर आलम, मोहम्मद खालिद, मो. रियाउल हक, मो. परवेज आलम, रुबीना अंसारी, शबाना खातून, शबनम बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये लोग बिहार राज्य के मुंगेर जिले के निवासी हैं. ये पिछले कई साल से रघनाथपुर मऊ में रहते थे. मो रिजवान अंसारी थाना नायनगर भागलपुर बिहार का रहने वाला है. वहीं मोहम्मद लियाकत निवासी तिवारी टोला थाना कोतवाली मऊ का ही निवासी है. इनके पास से कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की गई हैं.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में लूट गिरोह के 3 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-घर में घुसकर लूट मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details