पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांडमामले को एक सप्ताह बीत चुका है. इस हत्याकांड मामले को लेकर अभी भी जांच की जा रही है. वहीं एसआईटी की टीम ने एक एयरलाइंस कंपनी की महिलाकर्मी से पूछताछ करने के साथ-साथ मामले को लेकर जल संसाधन विभाग और पीएचइडी कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें:रूपेश हत्याकांड: CDR से खुलेगा राज, SIT के रडार पर कई IPS अधिकारी!
महिलाकर्मी से पूछताछ
गौरतलब हो कि 12 जनवरी को रूपेश सिंह की हत्या पेशेवर अपराधियों ने की थी. इस मामले को लेकर एसआईटी की टीम ने एयरलाइंस कंपनी में कार्यरत महिला से भी पूछताछ की है. किसी बात को लेकर महिलाकर्मी और रुपेश सिंह के बीच कुछ माह पहले विवाद हुआ था. इस कारण उस महिलाकर्मी ने इंडिगो एयरलाइंस की नौकरी छोड़ दी थी और दूसरे एयरलाइंस कंपनी को ज्वाइन कर लिया था. महिला से पूछताछ के दौरान एसआईटी की टीम ने उससे रूपेश सिंह से विवाद के कारण की जानकारी ली.
इस मामले की तहकीकात की जा रही है. जिन लोगों से रूपेश का विवाद हुआ था उन सभी से पूछताछ की जा रही है.- संजय सिंह, आईजी रेंज
ये भी पढ़ें:पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई रूपेश हत्याकांड की गुत्थी, तेजस्वी ने की CBI जांच की मांग
पीएचईडी कार्यालय पहुंची पुलिस की टीम
दूसरी ओर पटना पुलिस की टीम सोमवार को जल संसाधन विभाग और पीएचईडी कार्यालय पहुंची. इन दोनों विभागों में रूपेश के ठेकेदारी से संबंधित बातों की जानकारी भी पुलिस की टीम ने ली. पुलिस को यह जानकारी मिली कि रूपेश 3 करोड़ से कम का ठेका लिया करता था. वह अपने भाई और बहनोई के नाम पर ठेकेदारी करता था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि ठेकेदारी को लेकर रूपेश सिंह से किसी का विवाद हुआ था या नहीं. हालांकि रेंज आईजी संजय सिंह बताते हैं कि रुपेश हत्याकांड केस पूरी तरह से ब्लाइंड है. इस केस में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर तक पहुंचने का प्रयास लगातार जारी है. हत्याकांड के कारण का पता लगाने की हर संभव कोशिश की जा रही है.