बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बोले- दैनिक जीवन में हर दिन करें योग - केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने बिहार सहित पूरे देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.

chaubey
chaubey

By

Published : Jun 21, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सहित दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी अपने आवास पर योग करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने योग किया. वहीं, उन्होंने बिहार सहित पूरे देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘घर पर योग व परिवार के साथ योग’ है. बता दें 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को संबोधित किया है और कई अहम बातें कही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

योग से बढ़ती है रोग और प्रतिरोधक क्षमता
वहीं, अश्विनी कुमार चौबे ने देशवासियों से अपील की है कि हर दिन योग जरुर करें क्योंकि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में हैं. ऐसे में योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है. नियमित योग से रोग और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, आत्मबल बढ़ता है और तन मन स्वस्थ रहता है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details