पटना : 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021 ) सोमवार को मनाया जाएगा. राजधानी पटना समेत जिला स्तर पर तैयारियां चल रही है. कोरोना संकट को देखते हुए बिहार और केंद्र सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किया है कि यह इस बार वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे. ऐसे में पटना के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
ये भी पढ़ें : पटना के लोगों के लिए आफत बनी बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी
आयुर्वेद कॉलेज में चल रही तैयारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पटना आयुर्वेद कॉलेज में छात्र-छात्राएं योगाभ्यास में लगे हुए हैं. लोगों को संदेश दिए जा रहे हैं कि रोजाना कम से कम 1 घंटे योगाभ्यास करें, जिससे लोगों के शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे. कोरोना संक्रमण ने काफी लोगों को काफी प्रभावित किया, जिसमें कई बड़े-बड़े डॉक्टर और योगाचार्य ने लोगों को राय दी कि योगा अवश्य करें. कम से कम 1 घंटे भी अपने शरीर पर लोग अवश्य ध्यान दें, जिससे दीर्घायु और स्वस्थ रहेंगे.