पटना:राजधानी के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला T20 क्रिकेट के चतुष्कोणीय मुकाबले के पहले मैच में बांग्लादेश ने थाईलैंड को 2 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ बांग्लादेश मुकाबले के फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं, दूसरे मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंडिया ए ने अपने तीनों मैच हारे हैं. जबकि इंडिया बी ने अपने तीनों मैच जीते हैं और टूर्नामेंट के अंक तालिका पर शीर्ष पर है. 22 जनवरी को इस मुकाबले का फाइनल मैच बांग्लादेश और इंडिया बी की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा.
बांग्लादेश ने किया फाइनल में प्रवेश
सोमवार के दिन का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच हुआ. जिसमें थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. ओपनर एन चंटम ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक बनाए हैं. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा किया और 2 विकेट से जीत हासिल की. बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मैच काफी रोमांचक हुआ. मैच का परिणाम आखरी गेंद पर आया. वहीं, थाईलैंड की ओर से गेंदबाज रतन पूरन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए.
जानकारी देते संवाददाता कृष्णनंदन इंडिया बी ने जीता मुकाबला
दिन का दूसरा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए. इंडिया बी की ओर से तनुजा और सिमरन ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी ने 18 वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इंडिया बी ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर 7 विकेट से इंडिया ए को हराया. इंडिया बी की ओर से ओपनर एस मेघना ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली.