बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला टी-20 चतुष्कोणिय टूर्नामेंट: इंडिया B ने बांग्लादेश को 14 रनों से हराया - थाईलैंड और इंडिया के बीच

अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 चतुष्कोणिय टूर्नामेंट में इंडिया बी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं, इंडिया ए ने अपने दोनों मैच हारे हैं. बांग्लादेश की टीम और थाईलैंड की टीम एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट के फाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई है.

patna
अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2020, 7:32 PM IST

पटना: राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 चतुष्कोणिय टूर्नामेंट खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में इंडिया बी की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 14 रनों से हराया. वहीं, दूसरे मुकाबले में इंडिया ए की टीम को थाईलैंड ने 9 रनों से हराया.

अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 चतुष्कोणिय टूर्नामेंट में इंडिया बी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं, इंडिया ए ने अपने दोनों मैच हारे हैं. बांग्लादेश की टीम और थाईलैंड की टीम एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट के फाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई है.

पहला मुकाबला बांग्लादेश और इंडिया बी के बीच
बता दें कि पहला मुकाबला बांग्लादेश और इंडिया बी की टीम में खेला गया. जिसमें इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. जिसमें ओपनर एस मेघना ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाई और भारत बी ने 14 रनों से जीत हासिल कर ली. बांग्लादेश की ओर से संजीदा इस्लाम ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली, जबकि भारत की ओर से कप्तान स्नेहा राना ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दर्शक

दूसरा मुकाबला थाईलैंड और इंडिया के बीच
दिन का दूसरा मुकाबला थाईलैंड और इंडिया की टीम के बीच खेला गया. जिसमें थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. टीम की ओपनर बल्लेबाज एन चंटम ने 82 रन की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 123 रन ही बना पाई और 9 रनों के अंतर से हार गई. भारत की ओर से बल्लेबाज जेसी जॉर्ज ने टीम से सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दर्शकों ने जाहिर की खुशी
दर्शकों ने बताया कि दोनों मैच काफी रोमांचक रहा और मैच देख कर बहुत अच्छा लगा. दर्शकों ने बांग्लादेश और थाईलैंड के क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को जमकर सराहा. इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की. दर्शकों ने कहा कि एक मैच इंडिया ने जीता एक मैच हारा लेकिन मैच देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. साथ ही कहा कि यह बिहार के लिए अच्छी बात है कि यहां भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details