पटना:अतरंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी के राजद पार्टी मुख्यालय में महिला दिवस कार्यक्रमका आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह, प्रदेश महिला अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
RJD पार्टी दफ्तर में अंतरराष्ट्रीय महिला कार्यक्रम का आयोजन, जगदानंद सिंह समेत प्रार्टी के कई नेता रहे मौजूद - The situation of women weak in Bihar
अतरंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी के राजद पार्टी मुख्यालय में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ने कहा कि नीतीश सरकार के दावों और वादों तक सीमित है बिहार में महिला सशक्तिकरण. जमीनी स्तर पर महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं.
![RJD पार्टी दफ्तर में अंतरराष्ट्रीय महिला कार्यक्रम का आयोजन, जगदानंद सिंह समेत प्रार्टी के कई नेता रहे मौजूद पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10920798-thumbnail-3x2-rjd.jpg)
रसौई गैस की कीमतों से महिलाएं परेशान
इस अवसर पर राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के हित में कोई काम नहीं की है. रसौई गैस की कीमतों से महिलाएं परेशान हैं. महांगाई बढ़ने से घर का पूरा बजट बिगड़ गया है.
बिहार में महिला सेफ नहीं
वहीं, उर्मिला ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ महिला सशक्तिकरण का नारा देते हैं. जबकि सूबे में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. सूबे में महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदात बढ़ी है. दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न जैसे मामले आए दिन सामने आते हैं. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जाना चाहिए.