बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में इंटरनेशनल ट्रेड मेले में 12 देश के व्यापारी पहुंचे, ज्ञान भवन में 11 दिसंबर तक होगा आयोजन - Etv Bharat Bihar

Patna Latest News बिहार के पटना में इंटरनेशनल ट्रेड मेला में देश-विदेश के व्यापारी शामिल हुए. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित मेला 11 दिसंबर तक चलेगा. 12 देशों के व्यापारी 25 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट के साथ मेले में आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में इंटरनेशनल ट्रेड मेले आयोजन
पटना में इंटरनेशनल ट्रेड मेले आयोजन

By

Published : Dec 2, 2022, 7:32 PM IST

पटनाः बिहार के पटना के ज्ञान भवन में इंटरनेशनल ट्रेड मेले (International Trade Fair at Gyan Bhavan In Patna) का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को मेले की शुरुआत की गई, जो 11 दिसंबर तक चलेगा. मेले में 12 देशों के व्यापारी 25 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट के साथ आए हुए हैं. ज्ञान भवन में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं और खरीदारी भी कर रहे हैं. भारत के साथ साथ दुबई, लेबनान, सिंगापुर, ईरान, अफगानिस्तान के भी व्यापारी अपने-अपने प्रोडक्ट लेकर मेले में पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंःविदेशों में भी बिहार के लोग जमकर कर रहे पलायन, पासपोर्ट के आकड़ों से जानिए पूरी कहानी

5 साल से हो रहा आयोजनःमेले का आयोजन बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेंदरू शाह कर रहे हैं. शाह का कहना है कि हम लोग लगातार 5 साल से पटना में इस तरह का मेले का आयोजन करते आ रहे हैं. इस मेले में दर्जनों देश के व्यापारी आकर प्रोडक्ट मेले में बेचते हैं. पटना के निवासी निश्चित तौर पर इस मेले को बहुत पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि यहां पर बिक्री भी अच्छी खासी होती है. मेले में पटना सहित आसपास के जिले से भी लोग पहुंच रहे हैं.

ट्रेड फेयर में बहुत कुछ खासःशाह ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड मेले में बड़ी संख्या में सिंगापुर, लेबनान, अफगानिस्तान और इराक से व्यापारी पहुंचे हैं. अगर बात करें तो इस बार का मेला बहुत खास है. खास करके ईरान से जो प्रोडक्ट है, उसमें उनकी कलाकृतियों से बनी सामान लकड़ी के हैं. ऐसी सामानों की बिक्री पहले ज्यादा होती थी. शुक्रवार को मेले का पहला दिन है. ईरान से जो प्रोडक्ट यहां पर लाकर बेचे जा रहे हैं वह काफी अच्छा है. आयोजक ने कहा कि ट्रेड फेयर में बहुत कुछ खास है.

"पांच साल से लगातार इंटरनेशनल ट्रेड मेले का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी देश-विदेश के व्यापारी अपने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए पटना आए हैं. मेले में पटना के अलावा आसपास के जिले से भी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे रहे हैं "- चेंदरू शाह, चेंबर ऑफ कॉमर्स, बंगाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details