बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस: अबतक 400 से ज्यादा लोग कर चुके हैं अंगदान - पटना समाचार

बिहार के दधीचि देहदान समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर संकल्प महोत्सव का आयोजन किया गया. बिहार में अबतक 400 से ज्यादा लोग अंगदान कर चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

By

Published : Aug 11, 2019, 7:43 PM IST

पटना: जिले में दधीचि देहदान समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर संकल्प महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोगों से बात करते हुए कहा कि हमें अंगदान और नेत्र दान करना चाहिए. जिससे कि मरने के बाद भी दूसरे के काम आ सके.

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस

रक्तदान के लिए कर रहे प्रेरित
सरकार ने अगले 2 महीने में अभियान चलाकर10 लाख से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही केंद्र सरकार देहदान और अंगदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस

400 से ज्यादा कर चुके हैं अंगदान
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अबतक 400 से ज्यादा लोग अंगदान कर चुके हैं. हमारा लक्ष्य है कि इस साल कम से कम 1000 से ज्यादा लोग दधीचि देहदान समिति से जुड़कर अंगदान करें.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

इनकी रही मौजूदगी
अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details