पटना:बिहार के राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. आज परीक्षा के पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा हो रही है. इसी बीच मैथमेटिक्स (गणित) का पेपर सोशल मीडिया तेजी से वायरल (Maths question Paper Viral In Patna) हो रहा है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो गया है कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी था.
बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप में मैथमेटिक्स का पेपर वायरल होने लगा. वायरल हो रहा पेपर आज के मैथमेटिक्स परीक्षा का है या नहीं, परीक्षा होने तक कोई प्रमाण नहीं मिल सका था. हालांकि वायरल हो रहा प्रश्न परीक्षा में आये है या नहीं या सिर्फ भ्रम फैलाने की साजिश हो रहा है. इसकी पुष्टि परीक्षा खत्म होने के बाद कर ली गई है. दरअसल, परीक्षा शुरू होने से पहले वायरल हो रहा गणित का पेपर, आज के प्रश्न पत्र से बिल्कुल मेल नहीं खा रहा है. ऐसे में वायरल हो रहे पेपर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया गया है.
बिहार बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन सोशल मीडिया के जरिए गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2021 में बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक के बाद एक प्रश्न पत्रों को लीक करने की कोशिश हुई थी. इसे लेकर राज्य के अलग अलग हिस्सों में छात्रों ने काफी बवाल भी मचाया था.