पटना:बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा(BSEB Exam 2022) मंगलवार से शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग का दावा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं. पटना में इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exam in Patna) को बेहतर तरीके से कराने के लिए मसौढ़ी एसडीएम ने सभी दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और अहम निर्देश दिए थे. आगामी 14 फरवरी तक 2 पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी लड़कियों के लिए ही सेंटर बने हैं. जहां 2,451 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
करोना काल के दौर में बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, जो आगामी 14 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. करोना गाइडलाइन को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर मास्क अनिवार्य रूप से कर दिया गया है. वहीं, धारा 144 लागू करते हुए सेंटर के आसपास के सभी फोटो स्टेट, मोबाइल, सरकारी की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर के अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी, स्टैटिक पदाधिकारी के अलावा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
मसौढ़ी अनुमंडल के पन्नु लाल महाविद्यालय, बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय, श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय, एसएमडी कॉलेज, शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सिर्फ लड़कियों के लिए ही परीक्षा केंद्र बने हैं और 2,451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनने के लिए छूट दे दी गई है.