बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रों का इंतजार खत्म: शनिवार को घोषित होगा इंटर परीक्षा का रिजल्ट - patna

30 मार्च को दोपहर 1 बजे समिति सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी किया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 29, 2019, 9:55 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट 30 मार्च को घोषित किया जाएगा, बिहार बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है.

30 मार्च को दोपहर 1 बजे समिति सभागार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी. परिणाम जारी होने बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

इंटर के बाद मैट्रिक का रिजल्ट किया जाएगा जारी
सभी जिलों में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के साथ स्कैनिंग का काम भी पूरा हो चुका है.इंटर के बाद मैट्रिक का रिजल्ट भी एनाउंस किया जाएगा. इस बार इंटर परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई थी.

शशि तुल्सियान, संवाददाता

इस बार बेहतर रिजल्ट होने का अनुमान
उम्मीद जताई जा रही है कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट इस बार अच्छा रहेगा. छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक का प्रतिशत भी बढ़ेगा. पहली बार बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर स्टेप वाइज मार्किंग करायी है. इस कारण गलत आंसर के बाद भी छात्रों को कुछ अंक मिलेगा. जबकि कई सही प्रश्नों के जवाब पर उसे शत प्रतिशत तक अंक दिया गया है. इस कारण इस बार कई छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले भी मिल सकते हैं.

टॉपर छात्रों पर भी रहेगी नजर
वहीं, इस बार टॉपर छात्रों की सूची का अभी तक जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इतना तो तय है कि पिछले दो बार के रिजल्ट में टॉपर छात्र के चयन के बाद जो बिहार बोर्ड की किरकिरी हुई थी, उससे सबक लेते हुए बोर्ड फूंक-फूंककर कदम रख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details