पटना: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. शनिवार को परीक्षा का छठा दिन था. पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी भाषा की परीक्षा संपन्न ली गई. दूसरी पाली में कला संकाय के इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन कदाचार के आरोप में 16 छात्र निष्कासित हुए. शनिवार को तीन शातिर दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. सुपौल में दो और शेखपुरा में शातिर को पकड़ा गया.
सोमवार को पहली पाली में एग्रीकल्चर और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की गई है. दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए साइकोलॉजी विषय की परीक्षा होगी. इस दिन दूसरी पाली में ही एंटरप्रेन्योरशिप विषय की भी परीक्षा होगी.