पटनाः राजधानी में कला और शिल्प महाविद्यालय के कैंपस में इनफॉर्मल माहौल में इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे और प्रोफेसर विनोद कुमार मौजूद रहे और इंटरेक्शन सेशन के कार्यक्रम में बैचलर इन फाइन आर्ट के छात्रों ने भाग लिया.
इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन
प्रतीक जेजे कॉलेज ऑफ आर्ट्स मुंबई से स्कल्पचर में बीएफए किए हुए हैं और वह भारत की लुप्त होती कला और भारत की पारंपरिक संस्कृति को जानने समझने के लिए शोध पर भारत की यात्रा पर हैं. इंटरेक्शन सेशन के दौरान प्रतीक से छात्रों ने कई प्रकार के सवाल पूछे और प्रतीक ने सभी के जवाब दिए. प्रतीक से आर्ट कॉलेज के छात्रों ने यात्रा के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में भी पूछा. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कहां और क्या कुछ अलग संस्कृति देखने को मिली यह भी जाना और समझा.
कला क्षेत्र के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
प्रतीक ने छात्रों को बताया कि भारत के कला और संस्कृति को समझने के लिए वह साइकिल से भारत भ्रमण की यात्रा पर है. इस दौरान वह लोगों को कला क्षेत्र के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों के बीच कई लुप्त होती कलाओं के प्रति भी अपनी चिंता जाहिर की. आर्ट कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने प्रतीक को साइकिल से भारत की यात्रा के लिए ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि भी दी.
यात्रा अनुसंधान से जुड़ी कई जानकारी छात्रों ने प्राप्त की
इस मौके पर कला और शिल्प महाविद्यालय के प्रिंसिपल अजय कुमार पांडे ने कहा कि उन्हें पता चला कि जेजे कॉलेज ऑफ आर्ट्स मुंबई के 1 छात्र है, जो साइकिल से भारत की यात्रा पर है और 6 महीने की यात्रा कर बिहार के पटना पहुंचे है. उन्होंने कहा कि जिसके बाद उन्होंने सोचा कि वह अपने छात्रों के लिए और इस कलाकार के अनुभव को साझा करने के लिए एक कार्यक्रम रखे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को यात्रा अनुसंधान से जुड़ी कई सारी जानकारी प्राप्त हुई.