बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Inter Exam 2021: इंटर परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश - Inter exam today

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा.

Inter exam
Inter exam

By

Published : Feb 1, 2021, 6:00 AM IST

पटना: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. छात्रों को निर्धारित समय से दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. देर से आने पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे और द्वितीय पाली 1:45 बजे शुरू होगी. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा.

1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इसमें 13,50,233 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के 38 जिलों में 1473 सेंटर बनाए गए हैं.

परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड की पूरी तैयारी है. किसी भी छात्र को समस्या हो, तो वह फोन नंबर- 0612-2230009 तथा फैक्स नंबर 0612-2222575 पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है. बिहार में कुल 1,473 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी. इसमें करीब साढ़े तीन लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

नकल पर नकेल कसने की तैयारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के इलाके में धारा 144 लगाने का निर्देश है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकानों को परीक्षा के दौरान बंद कराए रखने का निर्देश दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जैमर लगाए गए हैं.

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था की जायेगी. मोबाइल फोन या किसी भी तरह के कागजात नहीं ले जा सकते हैं. पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

बिहार बोर्ड के द्वारा शीतलहर को देखते हुए छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की इजाजत मिल गयी है. छात्र अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं. छात्र हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.

परीक्षार्थी इन निर्देशों का करें पालन

  • कैलकुलेटर, मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ, ईयरफोन या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स लेकर नहीं जाना है
  • प्रवेश पत्र, पेन और पानी की बोतल लेकर जाने की केवल अनुमति मिलेगी
  • प्रवेश पत्र पर फोटो की त्रुटि हो तो आधार नंबर, वोटर आई कार्ड, पैन नंबर लेकर केंद्र पर जायें
  • परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
  • ओएमआर उत्तर पुस्तिका परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ले लिया जायेगा
  • प्रवेश पत्र गुम हो जाय या घर पर छूट जाएगा तो उपस्थिति पत्रक से मिलान कर प्रवेश मिलेगा

4 मॉडल परीक्षा केंद्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. और जितने भी मॉडल परीक्षा केंद्र हैं वहां सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इन केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी, वीक्षक समेत सभी सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी. पटना के जिन चार परीक्षा केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है वह हैं बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, शास्त्री नगर गर्ल्स स्कूल और जेडी विमेंस कॉलेज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details