बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड: इंटर में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की तीसरी सूची जारी

इंटर में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने चयनित विद्यार्थियों की तीसरी सूची जारी की है. बोर्ड ने एक से पांच जुलाई तक का नामांकन के लिए समय दिया है.

पटना

By

Published : Jun 30, 2019, 9:16 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी दी है. इंटर में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची जारी किया है. बोर्ड ने सूची में चयनित विद्यार्थियों को एक से पांच जुलाई तक नामांकन का समय दिया है. छात्र अन्य कोई भी जानकारी के लिए बोर्ड के साइट देख सकते हैं.

दूसरी सूची में चयनित विद्यार्थियों ने स्लाइड अप के लिए अनुरोध किया था. इन्हें तीसरी सूची में नामांकन के लिए मौका दिया गया है. पहले के संस्थान लिए नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा. वह सीट तीसरी सूची में दूसरे विद्यार्थियों को आवंटित कर दिया गया है. नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है. विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में 300 रुपये देना होगा.

बोर्ड ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
तीसरी चयन सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों का नामांकन संस्थान करेगा. संस्थान के प्रधान को विद्यार्थियों के नामांकन सूची को छह जुलाई से पहले ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करना है. ओएफएसएस ने विद्यार्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612 2230009 जारी किया है.

बिहार बोर्ड ने जारी की थर्ड लिस्ट

होगा स्पॉट एडमिशन
तीसरी चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन हो जाने के बाद बोर्ड स्पॉट एडमिशन करेगा. इसके लिए सूचना सात जुलाई को जारी किया जाएगा. बोर्ड ने स्पॉट ऐडमिशन के लिए 8 से 12 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की है. इसके बाद सभी संस्थानों को पोर्टल पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची 9 से 14 जुलाई तक अपडेट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details