बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 20-21 का चैंपियन बना विद्युत विभाग

पूर्व मध्य रेल दानापुर की ओर से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेल सुरक्षा बल और विद्युत विभाग के बीच खेला गया. जिसमें विद्युत विभाग ने रेल सुरक्षा बल को हराकर जीत दर्ज की.

cricket match organized in patna
cricket match organized in patna

By

Published : Jan 18, 2021, 4:00 AM IST

पटना:पूर्व मध्य रेल दानापुर की ओर से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेल सुरक्षा बल और विद्युत विभाग के बीच खेला गया. जिसमें रेल सुरक्षा बल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, शुरुआती ओवर में ही रेल सुरक्षा बल के विकेट जल्दी गिर जाने के कारण सुरक्षा बल की टीम 16 ओवर में मात्र 83 रन पर सभी खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए, जिसमें नीलेश 11 रन, कृष्ण रंजन 14 रन, मनीष कुमार 10 और मृणाल 25 रन का योगदान टीम को दिए.

16 ओवर में ही दिलाई जीत
वहीं, विद्युत विभाग की टीम जवाब में खेलने उतरी दो विकेट पहले ही ओवर में संदीप कुमार सिन्हा एवं अनवर हुसैन के रूप में गिर गया. इसके बाद खेलने आए टीम के कप्तान आनंद प्रताप ने एक 30 बॉल में 24 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. विद्युत विभाग के विकेट गिरने के बाद खेलने आए मनीष मंडल ने 21 बोलों में 39 रनों की तेज पारी खेलकर 16 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर अपनी टीम को जीत दिलाई. विजेता टीम को ट्रॉफी मंडल रेल प्रबंधक ने प्रदान की और उप विजेता टीम को ट्रॉफी अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन के द्वारा दिया गया.

ये भी पढ़ेंःकानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दानापुर सुनील कुमार, गेस्ट ऑफ ऑनर अध्यक्षता महिला कल्याण संगठन दानापुर श्रीमती सुप्रिया, सचिव श्रीमती रुचि आचार्य और वरीय मंडल अभियंता सुजीत कुमार झा मौजूद थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details