पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रुटनी के लिए 8 मई से स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया 25 मई तक चलेगी और इसके लिए परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
8 मई से शुरू होगी इंटर कॉपी की स्क्रुटनी, ऐसे करें आवेदन - patna news
स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करते समय प्रति विषय 70 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
'प्रति विषय 70 रुपये शुल्क'
स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करते समय प्रति विषय 70 रुपए का शुल्क देना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर एप्लाई फॉर स्क्रूटिनी लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक पेज खुलेगा. इस पेज पर विद्यार्थी अपना रोल कोड रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करेंगे. रजिस्टर करने के बाद विद्यार्थी का स्कूटनी आवेदन संख्या प्रदर्शित होगा और विद्यार्थी इस ग्रुप में आवेदन संख्या को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे.
स्क्रूटनी के लिए ऐसे करें आवेदन
स्क्रूटनी आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी लॉगइन करेंगे जिसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें विद्यार्थी के सभी विषय तथा उसके सामने चेक बॉक्स प्रदर्शित होंगे. विद्यार्थियों को जिस विषय या विषयों के उत्तर पुस्तिका की स्कूटनी करानी होगी. वह उस विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर टिक मार्क करेंगे. इसके उपरांत फी पेमेंट के लिए पेज पर उपलब्ध थी पेमेंट बटन को क्लिक करना होगा और निर्धारित स्क्रुटनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी किया जा सकेगा. बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में कुल 12,04834 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें कुल 96,9159 विद्यार्थी 80.44% उत्तीर्ण हुए हैं.