होली पर ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने वालों की भारी भीड़ पटना:रंगों का त्योहार होली (Festival Of Colors Holi) नजदीक आते ही लोग अपने घर की तरफ रूख कर देते हैं और इसी का नतीजा है कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पर्व- त्योहारों में बढ़ जाती है. इस दौरान कई लोग बिना टिकट लिए यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में टीम गठित करके टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना: होली स्पेशल ट्रेन और NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
होली पर ट्रेनों में भारी भीड़ :टिकट चेकिंग अभियान तहत सोमवार 14 फरवरी और मंगलवार यानी 15 फरवरी के बीच में लगभग 15,000 रेल यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और उनसे फाइन के रूप में 85 लाख रुपए की वसूली की गई है. पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई वीणा देवी ने बताया की अधिकांश लोग ट्रेन में सफर के दौरान टिकट अपने पास नहीं रखते हैं और टीटीई के द्वारा टिकट मांगने पर नोकझोंक करते हैं.
"टिकट मांगने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं. महिला रेल यात्री तो अक्सर बिना टिकट लिए सफर करती हैं और हाय-तौबा टिकट चेक करने पर मचाती हैं. जिसका नतीजा है की कई बार बिना टिकट के सफर कर रहे रेल यात्रियों से टीटीई को नोकझोंक भी हो जाती है." - वीणा देवी, टीटीई
टिकट मांगने पर करते हैं बदतमीजी :मिली जानकारी के अनुसारपूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की वाणिज्यिक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व बढ़ाने के लिए टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यात्रियों की माने तो मजबूरी में बिना टिकट लिए सफर करने को मजबूर है. नतीजतन पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर रेल यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है. जिस कारण से कई बार ट्रेन पटरी पर खड़ी होती है. टाइम खुलने की होती है इस मजबूरी में रेल यात्री बिना टिकट लिए ट्रेन में प्रवेश कर जाते हैं.
बिना टिकट के यात्रा करने पर मजबूर :पूर्व मध्य रेलवे में एटीवीएम मशीन लगाया गया है, जिससे कि कोई भी रेल यात्री अपना जनरल टिकट आसानी से काट सकते हैं. और ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर भी रेल यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. इस मजबूरी में भी रेल यात्री बिना टिकट की यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं. टीईटी के द्वारा बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्रियों पर नकेल कसा जाता है और उनसे फाइन वसूला जाता है.
बिना टिकट के कई ट्रेन यात्री गिरफ्तार :पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसमे 900 से ज्यादा टीईटी जांच में लगे हुए है. सिपीआरओ का कहना है कि ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है.
378 ट्रेनों में टिकट जांच :इसको ध्यान में रखते हुए, मेगा टिकट चेकिंग अभियान में पांच मंडलों के सभी स्टेशनों और 378 ट्रेनों में टिकट जांच किया गया . इस दौरान रेल यात्रियों से ₹85 लाख रु जुर्माना के रूप में वसूला गया है. आने वाले समय में इस तरह के मेगा टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा. जिससे रेल यात्रियों की यात्रा करने में परेशानी ना हो और साथ ही साथ रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हो सके.