बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, पटना जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान

पटना जंक्शन (Patna Junction) पर विस्फोटक पदार्थ को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों में बैठे यात्रियों की भी जांच पड़ताल की गई. रेल एसपी पटना के आदेश के बाद पटना जंक्शन पार्सल गोदाम का भी जायजा लिया गया.

Patna Junction
पटना जंक्शन

By

Published : Jun 22, 2021, 11:07 PM IST

पटना:दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को हुए धमाके के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट है. RPF और GRP द्वारा रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पटना जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: बिहार में 13 दिन में 4 बम धमाकों के बाद Alert मोड में सभी रेलवे स्टेशन

दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. इस कारण पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी मिलकर रेलवे परिसर और प्लेटफार्म पर सघन जांच अभियान चला रहे हैं. पटना जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे का सबसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में शामिल है.

पार्सल गोदाम में भी हुई जांच
दरभंगा बम ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर किसी तरह की घटना ना हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे यात्रियों के सामानों की भी गहनता से जांच की जा रही है. पटना जंक्शन पर विस्फोटक पदार्थ को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों में बैठे यात्रियों की भी जांच पड़ताल की गई. रेल एसपी पटना के आदेश के बाद पटना जंक्शन पार्सल गोदाम का भी जायजा लिया गया.

कपड़े के बंडल में हुआ था विस्फोट
गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का यह बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक करवाया था. विस्फोट कपड़े के बंडल में एक छोटी सी बोतल के केमिकल से हुआ था. इस मामले में आतंकी एंगल की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details