पटना:विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडलमें कोरोना की सघन जांच शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जा रही है.
यह भी पढ़ें-डंपर की टक्कर से पानी भरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत
मसौढ़ी और धनरूआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में 55 एंटीजन और 105 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं. शुक्रवार को 38 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं, धनरूआ प्रखंड में 34 एंटीजन और 105 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए.
जागरूकता के लिए की जा रही माइकिंग
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन द्वारा माइकिंग कराई जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.