बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हुई तीखी नोकझोंक - स्थानियों का प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

जिले के मसौढ़ी क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य सड़क पर अतिक्रमित ढ़ांचों पर जेसीबी चला दिया. जिला प्रशासन के इस कड़े रूख के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थानीयों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बड़े पहुंच वालों को छोड़ कमजोरों पर जिला प्रशासन हुकूमत चला रही है.

पटना
अतिक्रमण हटाओं अभियान

By

Published : Dec 5, 2020, 12:54 AM IST

पटना(मसौढ़ी): जिला प्रशासन के आदेश पर मसौढ़ी में अतिक्रमित जमीनों पर स्थानीय प्रशासन बुलडोजर चला रही है. शासन के इस कड़े रूख के कारण स्थानीय लोगों ने इस बाबत जमकर बवाल काटा.

एसडीएम से स्थानीयों की नोक-झोंक
बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम समेत सभी प्रशासनिक अमला अपने लावा लश्कर के साथ खुद सड़क पर उतर कर अतिक्रमण हटा रहे थे. उसी दरमियान एक जगह पर अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों से तीखी नोकझोंक हुई.

फुटपाथ पर अतिक्रमण को प्रशासन ने उखाड़ फेंका
दरअसल सड़क के दोनों और फुटपाथ बनाया गया है. फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने उखाड़ना शुरू किया. जिस कारण स्थानीय लोग प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज होकर जमकर हंगामा करने लगे. बवाल मचा रहे लोगों का कहना है कि फुटपाथ से हटकर उन्होंने निर्माण किया है. इसके बावजूद प्रशासन जानबूझकर उनके ढांचों को तोड़ने में जुटी हैं. वहीं, एसडीएम ने मौके पर कहा कि सिर्फ उन ढ़ांचो को तोड़ा जा रहा है. जो फुटपाथ पर बनी है. किसी के निजी जमीन में बने किसी ढ़ांचे को स्थानीय प्रशासन ने नहीं तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details