बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का गजब फरमान: केंद्रीय मंत्री के सामने हाजिर होंगे कोरोना संक्रमित डॉक्टर-कर्मी - ara sadar asptaal

मंत्री के सामने कोरोना संक्रमित डॉक्टर और कर्मी भी परेड करेंगे. अस्पताल अधीक्षक ने यह आदेश जारी किया है. आरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कल सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण से पहले आरा सदर अस्पताल प्रशासन का एक पत्र वायरल हो रहा है.

Union minister in Ara
Union minister in Ara

By

Published : Apr 23, 2021, 11:10 PM IST

पटना:आरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कल यानी शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण से पहले आरा सदर अस्पताल प्रशासन का एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें कोरोना संक्रमित डॉक्टर और कर्मी को ड्रेस कोड में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

सदर अस्पताल के अधीक्षक ने अपने पत्र में लिखा है कि '24 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का सदर अस्पताल आरा में निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस आलोक में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मचारी (कोरोना संक्रमित) सहित को आदेश दिया जाता है कि ड्रेस कोड में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. सभी कोरोना संक्रमित चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी का RT-PCR जांच किया जाना है. आदेश के अनुसार सभी समय उपस्थिति होना सुनिश्चित करें. अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details