बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में JEE-NEET और अन्य Exams के लिए चलें लोकल ट्रेनें, रेलवे से किया गया अनुरोध - बिहार परिवहन विभाग

परिवहन सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने हेतु काफी अधिक संख्या में बिहार राज्य के अंदर एवं जिले से दूसरे जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन की संभावना है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

JEE-NEET
JEE-NEET

By

Published : Aug 31, 2020, 10:46 PM IST

पटना:जेईई, नीट और अन्य परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा को लेकर बिहार राज्य के अंदर अंतरजिला और लोकल यात्री ट्रेनों का परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे से अनुरोध किया है. इस संबंध में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. मंगलवार को परिवहन सचिव, जिलाधिकारी, पटना, एसएसपी और अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

परिवहन सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी अधिक संख्या में बिहार राज्य के अंदर एवं जिले से दूसरे जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन की संभावना है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए बिहार राज्य के अंदर पर्याप्त संख्या में अंतरजिला और लोकल यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाना आवश्यक है.

परिवहन सचिव ने डीएम और एसपी को दिया निर्देश
परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए बिहार राज्य के अंदर बसों और अन्य वाहनों का परिचालन किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में परिवहन सचिव ने सभी डीएम एवं सभी एसपी को निर्देश दिया गया है.

जिला प्रशासन को अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस संचालकों से समन्वय स्थापित करते हुए बिहार राज्य के अंदर पर्याप्त संख्या में बसों का परिचालन सुनिश्चित किया जाए. ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details