पटनाः बिहार के मगध विश्वविद्यालय (Magadh University IN Patna) का सत्र लेट होने से छात्र परेशान हैं. लेकिन अब बहुत जल्द छात्रों की परेशानी दूर होने वाली है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan Of Bihar) ने पदाधिकारियों को सत्र नियमित करने का निर्देश दिया है. कहा कि जनवरी से मगध विवि के सत्र को नियमित किया जाएगा. हर तीन माह पर परीक्षा लेकर पेंडिंग सेशन को नियमित किया जाएगा. दरअसल, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को विवि के लिलंब सत्र को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की.
यह भी पढ़ेंःमगध विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाकर सभी कर्मियों की हो संपत्ति की जांच: BJP
अधिकारियों को निर्देशःराज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी सत्र काफी विलंब चल रहा है. सत्र समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. इसी को लेकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की गई है. साथ ही मगध विवि के सत्र को सही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. विवेक ने बताया कि राज्यपाल से परीक्षा को नियमित करने का आग्रह किया है. राज्यपाल ने जनवरी तक सेशन ठीक करने का आश्वासन दिया. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.