बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बनायी जाएगी स्पेशल पुलिस टीम, सभी जिलों के SP को भेजा गया फरमान

पुलिस मुख्यालय की ओर से यह बताया गया है कि जो पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर हैं. इस परिस्थिति में वे अपने परिजनों का ख्याल रखने में असमर्थ हैं. जिसको देखते हुए सभी जिलों में एक-एक सेल का गठन किया जाये. सभी परिजनों को 24 घंटे सेवा प्रदान करें.

बिहार में पुलिस की स्पेशल टीम बनाने का दिया गया निर्देश
बिहार में पुलिस की स्पेशल टीम बनाने का दिया गया निर्देश

By

Published : Mar 27, 2020, 11:02 PM IST

पटना: राजधानी में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. आईजी की ओर से सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को पत्र लिखकर दी गई है कि तत्काल सभी जिलों में पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया जाए. बता दें कि पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक वीडियो कांफ्रेसिंग में यह बड़ा निर्णय लिया गया है.

14 अप्रैल तक जारी रहेगा आदेश
पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी इस पत्र के मुताबिक सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में एक सेल का गठन करेंगे. जो बिहार पुलिस के सभी सिपाहियों और अफसरों के परिजनों को मेडिकल सहायता के साथ-साथ इमरजेंसी हालत में मदद पहुंचाएंगे. कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न वैश्विक महामारी को देखते हुए. यह आदेश 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

पुलिसकर्मी 24 घंटे प्रदान करेंगे सेवा
मुख्यालय की ओर से यह बताया गया है कि जो पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर हैं. इस परिस्थिति में वे अपने परिजनों का ख्याल रखने में असमर्थ हैं. जिसको देखते हुए सभी जिलों में एक-एक सेल का गठन किया जाये. सभी परिजनों को 24 घंटे सेवा प्रदान करें. किसी भी हालत में पुलिस के परिजनों को कठिनाई न हो, इसका ध्यान रखा जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details