पटना :बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (Bihar Education Project Council) की तरफ से निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान के द्वारा नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफार्म कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. जो क्लास पांच से 12 तक के छात्र-छात्राओं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने से संबंधित है. कक्षा 6,7 और 8 में नामांकित बालिकाओं को हिंदी अंग्रेजी और गणित में दक्षता दी जाए. नॉलेज एंड अवेयरनेस मेपिंग प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान को पहचानना एवं उसे प्रोत्साहित करना है.
ये भी पढ़ें :BSSC में इन पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख
शिक्षिका बालिकाओं के साथ मेहनत करेंगी:निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केजीबीपी के वार्डन एवं अंशकालीन शिक्षिका बालिकाओं के साथ मेहनत करेंगी. विद्यालय कार्य दिवस में शनिवार को छोड़कर, प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा एवं शनिवार तथा रविवार को 5 घंटा बालिकाओं को अध्ययन कराएंगी. इसके बाद मूल्यांकन कर संलग्न प्रपत्र में जिला कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. जिला कार्यालय द्वारा प्रपत्र प्रतिवेदन को समेकित कर राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा. निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति का दायित्व जिला जेंडर समन्वय का होगा एवं वार्ड तथा अंशकालिक शिक्षिका के कार्यों के मूल्यांकन का भी आधार होगा.
30 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन :निर्देश में यह भी बताया गया है कि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं KAMP-NASTA के अंतर्गत ऑनलाइन ऑफलाइन एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 नवंबर तक है. इसका अवलोकन आधिकारिक वेबसाइट www.kamp.nistads.res.in पर किया जा सकता है. निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि अपने जिले के शिक्षकों एवं छात्रों को संबंधित कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सके.
अ से लेकर ज्ञ तक अक्षर को सही व सुंदर लिखना :बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि हिंदी में अ से लेकर ज्ञ तक अक्षर को सही व सुंदर लिखना, पढ़ना व पहचान करना, बिना मात्रा, एक मात्रा एवं मिश्रित मात्रा के सभी कोटि के क्रम में कम से कम 50 शब्दों को समझना, शुद्ध शुद्ध लिखना एवं पढ़ना तथा संलग्न गद्यशों को ठीक उच्चारण के साथ पढ़ना, समझ के साथ पढ़ना शामिल है.
ए से जेड तक कर्सिव राइटिंग में लिखना :अंग्रेजी में ए से जेड तक कैपिटल एवं स्मॉल अक्षरों को कर्सिव राइटिंग में शुद्ध शुद्ध एवं साफ-साफ लिखना, 100 नाउन जैसे फल, फूल, रंग, जानवर इत्यादि का नाम अर्थ एवं स्पेलिंग सहित पढ़ना एवं लिखना, 10 से 18 प्रोनाउन अर्थ एवं स्पेलिंग के साथ पढ़ना एवं लिखना, 25 वर्भ का नाम अर्थ एवं स्पेलिंग सहित पढ़ना और लिखना तथा 25 एडजेक्टिव शब्दों का अर्थ एवं स्पेलिंग सहित पढ़ना, लिखना शामिल है. इसके अलावा गणित में एक से लेकर 1000 तक संख्या की पहचान, संख्या एवं संख्या नाम की समझ विकसित करना, 2 से 9 तक पहाड़ा लिखना एवं पढ़ना व उसका उपयोग शामिल है.
ये भी पढ़ें : IIT पटना की मदद से हाईटेक होंगे बिहार के सरकारी स्कूल, वर्षा जल का होगा संचयन