बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए होगी दक्षता परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में तीन साल के अवधि के लिए तैनात शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए पत्र जारी किया है. बताया गया है कि किसी कारण से दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हो, इसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 5:08 PM IST

पटना:बिहार शिक्षा विभाग ने तीन साल के अवधि के लिए तैनात शिक्षकों के लिए एक निर्देश जारी किया है. इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि शिक्षक/पुस्तकालय अध्यक्ष, जिनकी सेवा अवधि तीन वर्ष से कम रहा है या किसी कारण परीक्षा आयोजित नहीं होने के से दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनकी सूची संलग्न करते हुए दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किया है. इसका निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःTeacher Niyojan:बिहार के शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, तीन लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने पत्र जारी कियाःशिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय कुमार ने यह पत्र जारी किया है. शुक्रवार को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के नाम जारी पत्र में दक्षता परीक्षा के बारे में स्पष्ट किया गया है. जिला परिषद एवं नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष जो दक्षता परीक्षा में असफल हो गए हैं, या ऐसे शिक्षक/ पुस्तकालय अध्यक्ष जिनकी सेवा अवधि तीन साल से कम रहने के कारण या परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, उनकी संख्या जिलावार एवं विषयवार पत्र के साथ संलग्न करके प्रेषित की जा रही है.

दक्षता परीक्षा आयोजित करने का अनुरोधः पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिला परिषद एवं नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष जो दक्षता परीक्षा में असफल हो गए हैं. ऐसे शिक्षक/ पुस्तकालय अध्यक्ष जिनकी सेवा अवधि तीन वर्ष से कम रहने के कारण अथवा परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, उनकी सूची को संलग्न करते किया गया है. साथ ही अनुरोध किया गया है कि दक्षता परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details