बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए स्वास्थ्य कर्मी रहें अलर्ट, कभी भी आ सकता है मैसेज - वैक्सीनेशन के लिए जारी निर्देश

कोरोना वैक्सीन के लिए पहले चरण में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग के को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें अलर्ट रहने को कहा गय है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेंडम रुप में स्वास्थ कर्मियों को मैसेज भेजा जाएगा. एक दिन में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ 100 लोगों को ही वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है.

Instructions for health workers to alert for vaccination
Instructions for health workers to alert for vaccination

By

Published : Jan 13, 2021, 10:26 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए साढ़े पांच लाख कोविशील्ड वैक्सीन पुणे से सीधे पटना पहुंच गई. लेकिन 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले चरण में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग के को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि मोबाइल पर वैक्सीनेशन के लिए कभी भी मैसेज आ सकता है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह मैसेज वैक्सीनेशन के 24 घंटे पहले आएगा. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सीरियल नहीं बुलाया जाएगा. उन्हें रेंडम बुलाया जाएगा. इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को अपने मोबाइल पर मैसेज के इनबॉक्स को लगातार चेक करते रहना होगा.

एक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था
बता दें कि 1 दिन में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिकतम 100 लोगों को ही वैक्सीन देने की व्यवस्था है. इसलिए कोई स्वास्थ्य कर्मी अपना मैसेज देखने से चूक गए तो उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ जाएगा. उन्हें वैक्सीन लेने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन हो जाने के बाद ही बुलाया जाएगा.

बिहार को 20 हजार वैक्सीन की अतिरिक्त आपूर्ति
बताया जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 20 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की अतिरिक्त आपूर्ति कराई गई है. इसके लिए राजधानी पटना स्थित राज्य वैक्सीन भंडारण सहित 9 और रीजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में वैक्सीन की आपूर्ति कराई जाएगी. यह 9 रीजनल सेंटर सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद हैं. जहां वैक्सीन का भंडारण किया जा रहा है.

पटना सहित 9 रीजनल वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से इन जगहों के लिए होगी वैक्सीन की सप्लाई

  • पटना पीएचआई- पटना, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर और बेगूसराय जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • नालंदा- नालंदा, नवादा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • सारण- सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • औरंगाबाद- औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर और गया जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • पूर्णिया- पूर्णिया, अरवल, कटिहार और किशनगंज जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • भागलपुर- भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • पूर्वी चंपारण- पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.
  • दरभंगा- दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले में वैक्सीन की सप्लाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details