पटना : जिले के करमचट थाना में पोस्टेड दारोगा ओमप्रकाश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी पावर ग्रिड के पास की है. जहां इंडिका कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी को चला रहे दारोगा ओमप्रकाश की मौत हो गयी.
पटना: सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत - inspector died in road accident in kaimur
मृतक के पुत्र ने बताया कि कैमूर से उसके पिता पटना लौट रहे थे. रात में गाड़ी ड्राइव करने के दौरान जब सुबह सरारी के पास पहुंचे, तो उन्हें झपकी लगी और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. जिससे उनके पिता की मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत
वहीं, घटना की जानकारी के बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद ओमप्रकाश के पुत्र मौके पर पहुंचे.
नींद आने से हुआ हादसा
मृतक के पुत्र ने बताया कि कैमूर से उसके पिता पटना लौट रहे थे. रात में गाड़ी ड्राइव करने के दौरान जब सुबह सरारी के पास पहुंचे, तो उन्हें झपकी लगी होगी और उसी दौरान गाड़ी तेज रफ्तार में थी और पेड़ से टकरा गई. जिससे उनके पिता की मौत हो गई. स्थानीय मुखिया ने बताया कि यह घटना आज सुबह की है. पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.