बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना की चपेट में अब फ्रंटलाइन वर्कर्स, निजी अस्पताल में हुई दारोगा की मौत

डेहरी ऑन सोन में पदस्थापित दारोगा रामाधीन पासवान की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है. एसोसिएशन ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन बीमा के बारे में पुलिस मुख्यालय और सरकार को अवगत करवाया गया है. इसके बाद भी पुलिस की कोई सुध नहीं ली जा रही है.

inspector died due to corona in Patna
inspector died due to corona in Patna

By

Published : May 3, 2021, 7:52 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं, कोरोना से लगातार मौतें भी हो रही है. अब कोरोना वारियर्स की भी इसकी चपेट में आने से मौत हो रही है. डेहरी ऑन सोन में पदस्थापित दारोगा रामाधीन पासवान की कोरोना से मौतहो गई.

ये भी पढ़ें-सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन

बताया जा रहा है कि दारोगा रामाधीन पासवान के कोरोना संक्रमित होने पर परिजनों ने पुलिस एसोसिएशन के साथ-साथ बिहार के एडीजी और डीजीपी तक मदद की गुहार लगाई. लेकिन उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए बेड तक मुहैया नहीं हो पाया. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पतालमें भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एसोसिएशन ने जाहिर की नाराजगी
एक दारोगा की कोरोना से मौत के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन की ओर से गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पुलिस कार्य कर रही है. उसकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन बीमा के बारे में पुलिस मुख्यालय और सरकार को अवगत करवाया गया है. इसके बाद भी पुलिस की कोई सुध नहीं ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details