बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा अभ्यर्थियों ने अशोक राजपथ पर टायर जलाकर की आगजनी, लगाया धांधली का आरोप - spector candidates did road jam in patna

महिला अभ्यर्थी अनु शर्मा ने बताया कि बिहार मे जिनके पास पैसा है सरकार उन्हीं को नौकरी दे रही है. 11 लाख बिहार पुलिस और 25 लाख दारोगा भर्ती का रेट चल रहा है और वह इतना पैसा जुटा पाने में सक्षम नहीं है. इसलिए वह सड़क पर भीख मांग रही है.

patna
patna

By

Published : Mar 3, 2020, 6:03 PM IST

पटनाः 22 दिसंबर को हुए दारोगा की लिखित परीक्षा में दारोगा अभ्यर्थी लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं और रिजल्ट की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों ने अशोक राजपथ में जमकर हंगामा किया और पटना कॉलेज के गेट पर टायर जलाकर आगजनी की. साथ ही अशोक राजपथ पर घंटों यातायात को बाधित किया.

अभ्यर्थियों ने टायर जलाकर की आगजनी
दारोगा अभ्यर्थियों ने नगर ट्रांसपोर्ट की बस को रोककर उसे खाली कराकर सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया और घंटों अशोक राजपथ पर परिचालन ठप रखा. पुलिस को बाद में जाम हटाने में काफी दिक्कतें भी आई.

देखें पूरी रिपोर्ट

दारोगा अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम
दारोगा अभ्यर्थी दिलीप ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल सभी अभ्यर्थियों की यही मांग है कि बिहार दारोगा परीक्षा की जो प्रश्न पत्र लीक हुई, उसकी लिखित जांच हो. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होती है. वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

अशोक राजपथ पर घंटों यातायात बाधित
दारोगा अभ्यर्थियों के पटना कॉलेज गेट पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला अभ्यर्थी सड़क पर चंदा मांगते दिखाई पड़ी. महिला अभ्यर्थी अनु शर्मा ने बताया कि बिहार मे जिनके पास पैसा है सरकार उन्हीं को नौकरी दे रही है. 11 लाख बिहार पुलिस और 25 लाख दारोगा भर्ती का रेट चल रहा है और वह इतना पैसा जुटा पाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि इसलिए वह सड़क पर भीख मांग रही है और कोशिश कर रही है कि 8 मार्च को होने वाले बिहार पुलिस की परीक्षा में इसे जमा कर पुलिस की नौकरी ले ले. उन्होंने कहा कि बिहार में कितना भी पढ़ाई कर ले मगर इसका कोई फायदा नहीं क्योंकि नौकरी सिर्फ उसे ही मिलेगा जो 11 लाख और 25 लाख रुपए घूस देने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details