बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम ने गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा - पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारी

पटना प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

preparations for Republic Day at Gandhi Maidan
preparations for Republic Day at Gandhi Maidan

By

Published : Jan 22, 2021, 4:22 PM IST

पटना: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और पटना जिलाधिकारी पटना पहुंचे. उन्होंने गांधी मैदान में उपस्थित अधिकारियों से गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

वहीं उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां आखिरी चरण में है. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में लगातार परेड रिहर्सल चल रही है. 24 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गयी है.

गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लेते प्रमंडलीय आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि कुछ खास लोगों को जिन्हें पटना जिला प्रशासन द्वारा कार्ड निर्गत किया गया है, वही गणतंत्र दिवस समारोह के दिन पटना के गांधी मैदान आ सकते हैं. बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के नियमावली के अनुसार कुछ सिलेक्टेड लोगों को ही इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में आने की इजाजत दी गई है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 के 15 अगस्त को झांकियां नहीं निकाली गई थी. हालांकि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:-पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें

25 जनवरी को फाइनल ट्रैफिक रूट की दी जाएगी जानकारी
वहीं इस वर्ष कोविड वॉरियर्स लिए एक अलग से दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा. साथ ही ट्रैफिक रूट की जानकारी देते हुए संजय अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक के नियम लागू किए जाएंगे. हालांकि 25 जनवरी को ट्रैफिक एसपी द्वारा फाइनल ट्रैफिक रूट की जानकारी लोगों को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details