बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंदिरी नाले के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर अचानक साइट पर दिखे सीएम नीतीश, अफसरों को दिए निर्देश - मंदिरी नाले की लंबाई

पटना में स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission in Patna) के तहत कई योजनाओं के उद्घाटन के अगले दिन ही सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सड़कों पर उतरे. सबसे पहले उन्होंने मंदिरी नाला पर हो रहे निर्माण कार्य (Mandiri Nala Road Construction) का जायजा लिया. सीएम नीतीश पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे हुए थे. पढ़ें पूरी खबर-

मंदिरी नाले के निर्माण का निरीक्षण करते सीएम नीतीश
मंदिरी नाले के निर्माण का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

By

Published : Dec 5, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:09 PM IST

पटना: राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission in Patna) के तहत सीएम नीतीश ने 4 दिसंबर को कई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था. ठीक एक दिन बाद यानी रविवार 5 दिसंबर को ही सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सड़क पर उतर गए. उन्होंने मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण कार्य (Mandiri Nala Road Construction ) का जायजा लिया. सीएम नीतीश ने निर्माण से संबंधित बारीकी से जानकारी ली. साथ ही वहां मौजूद अफसरों को निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने अफसरों को ये निर्देश दिया कि नाले के पानी को ट्रीटमेंट के बाद गंगा में गिराया जाय. इसके लिए एक ठोस योजना बनाई जाय साथ ही पाइप के जरिए नाले के गंदे पानी को ट्रीटमेंट के बाद गंगा में डिस्चार्ज किया जाए.

मंदिरी नाले के निर्माण का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और कई अफसर भी मौजूद थे. राजधानी पटना के स्मार्ट सिटी योजना में मंदिरी नाला को ढंककर सड़क निर्माण किया जा रहा है. मंदिरी नाला पर सड़क के निर्माण होने से अशोक राजपथ से बेली रोड जाना भी आसान हो जाएगा. इसके लिए सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है.

मंदिरी नाले की लंबाई 1.29 किलोमीटर होगी और 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, वेंडिंग जोन, स्ट्रीट स्केपिंग जोन, ग्रीन बफर जोन का विकास किया जाएगा.

स्थानीय लोगों की काफी पहले से मांग रही है कि नाले के ऊपर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाए. इसी डिमांड को नीतीश सरकार ने पूरा किया. नाले को ढंककर सड़क बनाने से स्थानीय लोगों को दुर्गंध से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही कीचड़ और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details