बिहार

bihar

ETV Bharat / state

29 किमी लंबी जारंगडीह-दानिया रेल परियोजना के तहत दोहरीकरण का निरीक्षण - ईटीवी भारत न्यूज

29 किमी लंबी जारंगडीह-दानिया रेल परियोजना के तहत दोहरीकरण का मंगलवार को निरीक्षण (inspection of doubling rail) किया जाएगा. पूर्वी प्रमंडल कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण किया जायेगा.

इसी नई रेल पटरी का होना है निरीक्षण
इसी नई रेल पटरी का होना है निरीक्षण

By

Published : Jul 12, 2022, 1:33 PM IST

पटना:29 किमी लंबी जारंगडीह-दानियारेल लाइन दोहरीकरण परियोजना( Jarangdih-Dania Rail Line Doubling Project) के तहत 05 किमी लंबे बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड पर मंगलवार को पूर्वी रेल प्रमंडल कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान बोकारो थर्मल-गोमिया स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा.किसी के लिए भी रेल लाइन के पास रहना असुरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें: सांसद सिग्रीवाल ने एकमा में रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेल लाइन से दूर रहें. साथ ही समपारों को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करें. इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.

विदित हो कि 29 किमी लंबे जारंगडीह-दानिया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 07 किमी लंबे गोमिया-डुमरी बिहार, 11 किमी लंबे डुमरी बिहार-दानिया और 06 किमी लंबे जारंगडीह-बोकारो थर्मल रेलखंड की पहले ही कमीशनिंग की जा चुकी है .मंगलवार को इस परियोजना के अंतिम भाग के रूप में 05 किमी लंबे बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जाना है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, यात्रियों को मिलेंगे आधुनिक सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details