पटना:भारतीय चिकित्सा परिषद की केंद्रीय टीम एक बार फिर से पटना स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची. इस निरीक्षण के बाद इस साल से आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 सीटें बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
CCIM की टीम ने किया आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण, सीटें बढ़ने की बढ़ी उम्मीद - Ayurvedic College
पिछले वर्ष दो विषयों में पीजी की मान्यता तो मिली थी, लेकिन कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गईं थीं. सीसीआईएम ने कर्मचारियों और संसाधनों की कमी के कारण मान्यता नहीं दी थी.
पिछले साल मिली थी PG की मान्यता
दरअसल, आयुष मंत्रालय एवं चिकित्सा परिषद की ओर पटना राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में सीट बढ़ाने को लेकर मांग की गयी थी. इसे लेकर पिछले वर्ष दो विषयों में पीजी की मान्यता तो मिली थी, लेकिन कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गईं थीं. सीसीआईएम ने कर्मचारियों और संसाधनों की कमी के कारण मान्यता नहीं दी थी.
साल में तीसरी बार निरीक्षण
फिलहाल, आयुर्वेदिक कॉलेज में अभी 40 सीटों पर नामकंन होते हैं, जबकी दो विषयों पर पीजी की पढ़ाई हो रही है. बता दें कि यह निरीक्षण केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद की टीम के द्वारा साल में तीसरी बार किया जा रहा है. इसके बाद से कॉलेज में 100 सीटें बढ़ने की बात कही जा रही है.